
Jar app kya hai? (What is the Jar app?)
Jar App एक Daily Gold Saving Mobile Application है जो आपके हर ऑनलाइन खर्च से थोड़ी सी रकम बचाकर पैसे बचाने की बढ़िया आदत बनाने का हमें अवसर देता है।
Jar app कैसे काम करता है?
जार ऐप एक डिजिटल गुल्लक की तरह है। यह Mobile Application आपके मोबाइल फोन में SMS फ़ोल्डर से आपके खर्चों का पता लगा लेता है और तो और आपके प्रत्येक खर्च को निकटतम 10 में बदल कर एक राउंड फीगर रूपये में बना कर देता है।
उदहारण के तौर पर कहें तो, यदि आपने ऑनलाइन 395 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया है, तो जार ऐप आपके SMS फ़ोल्डर से confirm रिचार्ज मैसेज का पता लगाएगा और इसे निकटतम 10 यानी 400 रुपये में राउंड ऑफ कर देगा l 5 रुपये (400-395) के अतिरिक्त राशि को आपके बैंक खाते (आपके UPI आईडी से जुड़े हुए) से लेकर ऑटोमेटिकली इसे डिजिटल गोल्ड में निवेश कर देता है।
Jar App खुद से ही आपके अतिरिक्त राशि को 99% शुद्ध सोने में इंवेस्ट कर देता है, जो पूरी तरह से वर्ल्ड क्लास तिजोरियों में सुरक्षित है और भारत के श्रेष्ठ बैंकों द्वारा इंश्योर्ड भी किया जाता है।
इस समय में लाखों भारतीयों के लिए ऑटोमेटिक सेविंग और Invest करने के लिए UPI Autopay का उपयोग करने वाला Jar App, भारत का पहला और एकमात्र Application है।
NPCI और भारत के प्रमुख UPI सर्विस प्रोवाइडर्स के सहयोग से, Jar App भारत के करोड़ों लोगों के लिए छोटी सेविंग और ऑटोमेटेड इंवेस्टमेंट के लिए पूरी तरह से ऑटोमेटिक Solution लेकर आया है।
जार एप्प से पैसे कैसे कमाए? (How to Earn Money from Jar App?)
Jar App से पैसे कमाने के लिए हमारे पास 2 ऑप्शन है । जिससे की हम पैसे कमा सकते है। चलो जानते हे Jar App से पैसे कमाने के ये दो तरीको के बारे में l
1. Jar App Refer And Earn
Jar App Refer And Earn इसमें आपको आपके किसी फ्रेंड या और लोगो को एप को Jar App Install करने के लिए या उस एप का इस्तेमाल करने के लिए Invite करना रहता है। Jar App मे Refer And Earn भी इस प्रोग्राम को शामिल किया गया है।

Jar App मे आपको Refer करके पैसे Earn के लिए App मे आपको एक Refferal Link मिलता है, जिसे आप अपने Facebook, Instagram, snapchat, whatsapp, जैसे social media पर दोस्तो और परिवार के सदस्य को refer कर सकते है और अपनी कमाई कर सकते है। Jar App मे Refer करके आप अगर एक user को जोड़ते है, तो आपको 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मिलते है।
2. Jar App Spin And Earn
Jar App Spin And Earn इसका मतलब Spin करके पैसे कमाना होता है। Jar App ने भी अपने उपयोग कर्ताओं को कुछ Reward देने के लिए spin and win का विकल्प लाया है। एक बार स्पिन करने से आपको ज्यादातर नही, लेकिन 10 रुपये तक का reward मिल जाते है। ऐसे ही spin करने के लिए Jar App मे आपको दो बार मौका मिलता है। आप अगर हर दिन 5 बार spin करते है, तो आपको महीने मे 400 रुपये से लेकर 500 रुपये कमाने का मौका मिलता है और वो भी कुछ भी किये बिना ही। तो हुई ना ये कमाल की बात l
यकीन मानिए दोस्तों इस Jar App को मैंने पर्सनली use किया है और इस App में मुझे हर बार सिर्फ 11 रुपये इन्वेस्ट करने पर 10 रुपये तक के रिवॉर्ड मिल जाते है l

Jar App रियल है या फेक है? (Is jar a trusted app?)
जाहिर सी बात है की अब काफी सारे लोगों के मन मे यह भी सवाल आता है, की Jar App Real है या Fake है? और सवाल भी क्यों न हो आपके मन में l क्युकी जब कोई इंसान कोई अगर कही पर कुछ भी निवेश कर रहा है, तो उसको Application के बारे मे पूरी जानकारी हो। तो हम आपको बता देते है, की Jar Application यह एक Real App है और 100% भी सुरक्षित है। अगर आपको यह सच नहीं लगता तो हम आपको कुछ फैक्ट्स बता देते है जार एप्प के बारे में l
Jar App को Play Store पर अब तक 50 Lakh से अधिक लोगो ने Install कर लिया है और काफी लोगो ने 4.5 Star to 5 star की काफी अच्छी रेटिंग दिया हुआ है। और बहुत सारे लोगो ने अपना Reviews भी दिया है। आपको अगर Jar App के बारे मे कुछ भी संदेह आता है, खुद ही जा कर प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के बारे में Reviews चेक कर सकते है।
Jar App Download कैसे करें? (How to Download Jar App?)
आपको भी अगर Jar App से Saving और Gold में करना है और Jar App को Download करना है, तो आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले step को फॉलो करके Jar App को install कर सकते है।
- सबसे पहले Jar App download पर क्लिक करे l या फिर अपने मोबाइल मे Play store Application खोले।
- उसके बाद वहाँ पर search बार मे Jar App यह नाम search करें।
- अब आपके सामने Jar: Save & Invest in Digigold लिखा हुआ आ जायेगा, ध्यान रखे जिस एप की रेटिंग 4.3 star और Download 50 Lakh + हो उसी एप को install करना है।
- अब वहाँ पर Install का विकल्प दिखाई देगा, उसपर Click करके Jar App को इंस्टाल कर लीजिए।
Jar app Reffrel code to Get Upto 500 Rs Gold : aix5pc9h
Jar App मे अकाउंट कैसे बनाए? (How to make account in Jar App?)
1. आशा करता हु की अपने Jar App को इंस्टाल तो कर लिया होगा, अब उसको open करिए।
2. आपके सामने कुछ ऐसा Interface खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा।
3. अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपको Next पर क्लिक करना है।
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आयेगा, वह OTP वहाँ पर देना है।
5. अब Next button पर क्लिक करें, आपके पास अगर Promo Code है, तो वहाँ पर aix5pc9h डाल सकते है।
6. उसके बाद आपको अपना Name वहाँ पर डालना होगा, Name डालने के बाद Ok पर क्लिक करना है।
7. अब आपको अपनी Age डालनी है, उसके नीचे Gender पसंद करना है और फिर Next पर क्लिक करें।
8. अब आपको कुछ Permission को allow करना होता है, उन्हें Yes करके allow कर दे।
9. यह सब कुछ करने के बाद आपके सामने Spin to win का option दिखाई देगा, वहाँ पर spin कर देना है।
10. Spin Button पर क्लिक करने के बाद आपको Reward के तौर पर कुछ 10 रुपये तक मिलते है, फिर Ok पर क्लिक करना है।
11. अब इस प्रकार से आपका Jar App का अकाउंट बन गया है।
जानकारी अब हिंदी में पर Visit करने के लिए धन्यवाद.
FAQ on the Jar app
1. जार ऐप का मालिक कोन है? (Who is the owner of Jar app?)
JAR App founder है Mr. Misbah Ashraf and Nischay AG.
2. जार ऐप किस देश की कंपनी है?
जार ऐप भारत देश की कंपनी है
Disclaimer: यह लेख एक व्यक्तिगत अनुभव से लिखा गया अही। यह जानकारी इंटरनेट पर दिए गए स्रोत के आधार पर भी दी गई है। कृपा आप इन्वेस्टमेट सोच समज के खुद से करिये। निवेश की संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी रहेगी।
हमारे और लेख जो आपको जरूर पसन्द आयेंगे
- SBI Recruitment 2023 (Circle-Based Officer) Apply Online for 5280 Posts
- 23 Medical Officer, Senior Medical Officer के लिए KSAPS Recruitment 2023
- Safar ki Dua in Hindi सफर की दुआ क्या है? (98% लोग सही नहीं जानते)
- Jar app kya hai? | जार एप्प से पैसे कैसे कमाए? (80% लोग सही नहीं जानते) Dec”23
- Beef Meaning in Hindi बीफ हिंदी में 99% लोग सही नहीं जानते 2023
- Hello Meaning in Hindi (99% लोग नहीं जानते) Nov”23
- Paradigm Meaning in Hindi (95% लोग सही नहीं जानते)
- Curfew Meaning in Hindi (95% लोग सही नहीं जानते)
- Chaos Meaning in Hindi (88% लोग सही नहीं जानते)
- Queer Meaning in Hindi (98% लोग सही नहीं जानते)
- Comprehensive Meaning in Hindi (88% लोग सही गलत जानते)
- Perusal meaning in Hindi (95% लोग गलत जानते हे)
- Empathy Meaning in Hindi (88% लोग गलत जानते हे) Oct”23
- Spouse meaning in Hindi (90% लोग नहीं जानते) Oct”23
- Cult Meaning in Hindi (92% लोग सही नहीं जानते)
- Stranded Meaning in Hindi (88% लोग गलत जानते हे)
- Paradox Meaning in Hindi (70% सच नहीं जानते)
- Kudos Meaning in Hindi (25% लोग गलत जानते हे) Oct”23
- Subtle Meaning in Hindi (84% लोग गलत जानते हे) Oct”23
- Cognitive Meaning in Hindi (88% लोग गलत जानते हे) Oct”23
Leave a Reply